त्योहारी सीजन के चलते विभाग ने की छापेमारी, डस्टबिन में फैंकी मिठाई

Sunday, Oct 21, 2018 - 06:16 PM (IST)

शिमला (जय): त्यौहारी सीजन को लेकर शहर के कारोबारियों द्वारा बनाई जा रही विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान लोअर बाजार से लेकर पुराना बस अड्डे के आसपास के मिठाई विक्रेताओं से ढाबा मालिकों की मिठाइयों की चैकिंग की गई। इस दौरान खुले में मिठाई बेचने वाले कई ढाबे वाले कारोबारियों की मिठाइयां जब्त की गईं, साथ ही सड़ी-गली मिठाइयों को डस्टबिन में डाला गया। 

विभाग के अधिकारी अशोक मंगला ने बताया कि शहर में दूध से बनी मिठाइयों की गुणवत्ता को लेकर शहर में मिठाई की दुकानों में जांच की गई। इस दौरान 20 से 25 कारोबारियों की मिठाइयों के सैंपल लिए गए। साथ ही जहां पर खराब हालत में मिठाइयां पाई गईं, उन्हें तुरंत बेचने पर पाबंदी लगाकर कुछेक कारोबारियों के चालान काटे गए। इस दौरान विभाग की टीम ने करीब 9 जगहों के कारोबारियों से अलग-अलग सैंपल भरे हैं। इसके बाद इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ekta