मंडी जोनल अस्पताल में गंभीर लापरवाही, सर्जरी के बाद महिला मरीज निकली कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 01:32 PM (IST)

मंडी (पुरूषोत्तम) : हिमाचल के जोनल अस्पताल मंडी में एक ओर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन के बाद एक महिला को कोरोना टेस्ट किया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान अस्पताल प्रबंधन की कोताही सामने आई है। यहां एक महिला का रसौली का ऑपरेशन बिना कोविड टेस्ट लिए ही कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला में जब कोरोना लक्षण दिखे तो प्रारंभिक टेस्ट में वह पॉज़िटिव निकली। जिसके बाद हडकंप मच गया। महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा है। 

ऑपरेशन थियेटर व वार्ड को सील कर दिया गया है। डॉक्टर व अन्य स्टाफ आईसोलेट कर दिया गया है। प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। वहीं, अब अस्पताल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अस्पताल का लेबर रूम और गायनी वार्ड पहले से ही सील है। अब ऑपरेशन थियेटर भी सील होने से प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर सीएमओ डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News