ममता की मिसाल : कुत्ते के पिल्ले को अपना दूध पिलाती है बंदरिया, करवाती है पेड़ों की सैर

Saturday, Mar 14, 2020 - 05:26 PM (IST)

नादौन (ब्यूरो): क्षेत्र में एक बंदरिया और कुत्ते के पिल्ले के बीच ममता का रिश्ता बन गया है। बंदरिया और कुत्ते का पिल्ला साथ-साथ हर समय रह रहे हैं। बंदरिया कुत्ते के पिल्ले को जमीन और पेड़ पर अपने साथ लेकर घूमती है, उसे अपने बच्चे की तरह प्यार करती है और उसकी देखभाल करती है। जब कोई कुत्ता पिल्ले पर भौंकता है तो बंदरिया गुस्से में गुर्राती है तथा पिल्ले की रक्षा करती है। पिल्ला भी बिना किसी डर के बंदरिया के साथ रहता है। पिल्ले को भूख लगने पर बंदरिया उसे अपना दूध पिलाती है। बंदरिया पिल्ले को दूध पिलाकर मां की ममता का इजहार कर रही है तथा लोगों के सामने प्रेम और ममता की मिसाल पेश कर रही है।

पिछले कई दिनों से बंदरिया पिल्ले को दूध पिलाकर उसका पोषण कर रही है। बंदरिया पिल्ले को कभी छत पर तो कभी एक हाथ से सीने से लगाकर पेड़ों की सैर करवाती है। आज के समय में जहां माताएं स्वयं के बच्चे की देखभाल करने में रुचि नहीं दिखा रही हैं वहीं बंदरिया कुत्ते के पिल्ले को ममता की छांव देकर उनकी आंखें खोल रही है।

Vijay