महिला कर्मचारी ने शिक्षक नेता पर लगाया यह आरोप, SDM को सौंपी शिकायत

Tuesday, Sep 19, 2017 - 03:57 PM (IST)

ऊना (अमित): बीईईओ ऑफिस में तैनात अधीक्षक ग्रेड-2 महिला कर्मचारी ने मलाहत के सेंटर हैड टीचर और प्राइमरी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार और गाली-गलौज के आरोप जड़े हैं। पीड़िता ने इस संबंध में एडीएम ऊना सुखदेव सिंह, डीएसपी हैडक्वार्टर समेत विभागीय अधिकारियों को भी शिकायत सौंपी है। पीड़िता का आरोप है कि उक्त शिक्षक नेता बलविंद्र सिंह अपने मैडिकल बिल लेकर उनके ऑफिस में आया। उसका बिल 5011 रुपए का था। जब उसे विभागीय आदेशों के मुताबिक दवाओं के रैपर देने को कहा तो वह गाली-गलौच और तबादले की धमकी देने लगा। 


गैर शिक्षक संघ भी उक्त शिक्षक नेता के विरुद्ध में उतरा
पीड़ित महिला के पक्ष में विभाग का गैर शिक्षक संघ भी उक्त शिक्षक नेता के विरुद्ध उतर आया है। गैर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने मामले की उचित जांच की मांग की है। पीटीएफ के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मैं अपने मैडिकल बिल लेकर बीईईओ ऑफिस गया था। उन्होंने कहा कि मेरा ओपीडी बिल 500 रुपए के करीब था जबकि आदेशों के अनुसार एक हजार से ऊपर के बिल पर दवाइयों के रैपर जमा करवाने होते हैं। एडीएम ऊना सुखदेव सिंह ने कहा कि उन्हें एक शिकायत मिली है जिसकी उचित जांच करके कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।