महिला कर्मी ने कंपनी प्रंबधन पर जड़े गंभीर आरोप, कहा-विरोध करने पर जबरन लिया इस्तीफा

Sunday, Jun 09, 2019 - 04:32 PM (IST)

नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के उद्योगों में मजदूरों का जमकर शोषण हो रहा है। ताजा मामला बद्दी के वर्धमान ग्रुप की महावीर स्पिनिंग मिल का है जहां पर काम करने वाली एक महिला कर्मी द्वारा कंपनी प्रंबधन पर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा जबरन महिलाओं से 12 से 16 घंटे काम लिया जा रहा है और जब अवकाश भी होता है तो भी उन्हें बुलाकर 12-12 घंटे काम करवाया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि जब कोई कर्मचारी इसका विरोध करता है तो कंपनी प्रंबधन द्वारा उससे जबरन इस्तीफा लेकर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

बंधक बनाकर बोलेरो गाड़ी में छोड़ा घर, जान से मारने की दी धमकी

पीड़िता ने कहा कि जब उसने भी इसका विरोध किया तो 4 जून को कंपनी प्रंबधन द्वारा पहले तो उससे जबरन इस्तीफा लिया गया और उसके बाद उसे बंधक बनाकर एक बोलेरो गाड़ी में तीन-चार लोगों के साथ उसके घर फगवाड़ा छोड़ दिया गया। पीड़िता का कहना है कि वह कार में जाते हुए काफी चीख-पुकार कर रही थी लेकिन उन लोगों द्वारा उसकी एक न सुनी गई और जब उसे उसके घर फगवाड़ा छोड़कर आए तो आरोपियों ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने शनिवार को बद्दी पहुंचकर पहले महिला पुलिस थाना में एक शिकायत दी और उसके बाद लेबर ऑफिसर एक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या बोले कंपनी के एच.आर.

इस बारे में जब कंपनी के एच.आर. से बात की गई तो उन्होंने महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पीड़िता से किसी भी तरह का कोई जबरन इस्तीफा नहीं लिया है। महिला कर्मी ने खुद ही इस्तीफा देकर अपना ज्यादा समान होने की बात कहकर कंपनी की गाड़ी में फगवाड़ा छोडऩे की बात कही थी, जिस पर कंपनी द्वारा उसे गाड़ी में फगवाड़ा छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की ओर से एक शिकायत बद्दी के महिला थाना में दर्ज करवाई गई है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Vijay