शिमला से कुल्लू लौटी महिला एक महीने बाद निकली कोरोना पॉजिटिव

Thursday, Jun 04, 2020 - 06:29 PM (IST)

कुल्लू  (शम्भू प्रकाश): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की रहने वाली एक महिला कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त महिला 3 मई को अपनी 9 साल की बेटी के साथ आईजीएमसी शिमला से बजौरा पहुंची, जहां उसकी जांच की गई तो कोई लक्षण नहीं पाए गए। इस पर मां-बेटी को एहतियातन 14 दिन के लिए भुंतर में उसके क्वार्टर में होम क्वारांटाइन किया गया। क्वारांटाइन अवधि के खत्म होने पर महिला ने अपना चैकअप कराया, जहां कोई लक्षण नहीं पाए गए।

पिछले कल वह फ्लू ओपीडी में आई, जहां उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया जो पॉजिटिव आया है। महिला व उसकी बच्ची को आइसोलेशन में रखा जा रहा है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करके अन्य संभावित संपर्कों के सैंपल भी लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं और बहुत सावधानी बरतें।

Vijay