प्रवासियों को मुर्गा बनाना पड़ा महंगा, महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:42 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): प्रवासियों को मुर्गा बनने की सजा देना एक महिला कांस्टेबल को महंगा पड़ा है। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर 11 दिनों की पनिशमैंट ड्रिल दी है। वहीं उन्होंने जिला के सभी एसएचओ को भी आगाह किया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार लॉकडाऊन के बीच शनिवार को बरमाणा में सड़क पर जा रहे कुछ प्रवासियों को पुलिस ने एसीसी फैक्टरी के गेट के बाहर मुर्गा बनने की सजा सुनाई थी। टांगों के नीचे से कान पकड़े प्रवासियों की यह फोटो और वीडियो वायरल भी हो गई। इसका पता चलने पर एसपी दिवाकर शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित महिला कांस्टेबल को 11 दिनों की पनिशमैंट ड्रिल दी है।

उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों से चलकर अपने राज्यों में पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रवासियों के साथ किसी भी पुलिस कर्मी का इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी थाना क्षेत्र में ऐसी कोई घटना होती है तो संबंधित एसएचओ को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News