मादा भालू ने 2 बच्चों समेत कुनेड के पास डाला डेरा, राहगीरों का हो चुका है आमना-सामना

Wednesday, Jul 13, 2022 - 02:35 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले की उप तहसील धरवाला की कुनेड पंचायत में भालुओं के आतंक से क्षेत्रवासी सहम गए हैं। एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ क्षेत्र में घूम रही है। यही नहीं गांव के आस-पास ही तीनों डेरा जमाकर बैठ जाते हैं। राहगीरों के साथ कई बार उनका सामना हुआ। गनीमत यह रही कि अब तक किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन लोगों में हमले का भय बना हुआ है। किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने बुधवार को वन विभाग को इस बारे में अवगत करवाया। उन्होंने एक मांगपत्र भी सौंपा। इसमें बताया कि भालुओं के डर से बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र में भालू लोगों पर हमला कर चुके हैं। भालू के हमले से जख्मी एक महिला की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि इन भालुओं को बेहोश करके चिडय़ाघर भेजा जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वन अरण्यपाल एच.के. सरवटा ने बताया कि मक्की का सीजन शुरू हो गया है। इसके चलते भालु गांवों का रूख कर रहे हैं।

 

Content Writer

Kaku Chauhan