फिट इंडिया मूवमेंट : युवाओं को फिट रहने के लिए किया जा रहा प्रेरित

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 04:57 PM (IST)

नाहन (सतीश) : नेहरू युवा केंद्र द्वारा 15 अगस्त से 14 सितंबर तक देश भर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत युवाओं को फिट रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिरमौर जिला में भी बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे है। इस विशेष अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त को केंद्रीय युवा सेवा एवं खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया था। इस अभियान के जरिए कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़ और योग जैसी गतिविधियों के जरिए युवाओं को जोड़ा जा रहा है ताकि वह अपने आप को फिट रख सके।

नेहरू युवा केंद्र शर्मा जिला की समन्वयक बकायफा अब्दलिब ने बताया कि सिरमौर जिला के 6 ब्लॉकों में नेहरू युवा केंद्र द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में युवा जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत इंडोर और आउटडोर एक्टिविटी की जा रही है इसका मुख्य मकसद युवाओं को फिट रखना है ताकि कोरोना के समय में भी युवा अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रख सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखा जाता है। खास बात यह भी है कि इस अभियान के तहत अधिकतर युवा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News