महासंघ ने मांगी 100 प्रतिशत अंतरिम पैंशन

Monday, Dec 17, 2018 - 01:16 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण कर्मचारी महासंघ ने मांग की है कि विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को हिमुडा प्रशासन द्वारा दी जा रही 75 प्रतिशत अंतरिम पैंशन को 100 प्रतिशत की दर से कर्मचारियों को दी जाए तथा चतुर्थ श्रेणी के समस्त कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष की जाए। हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को धर्मशाला में हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा से मिला और मांग उठाई कि हिमुडा प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को दी जाने वाली 75 प्रतिशत अंतरिम पैंशन को 100 प्रतिशत की दर से कर्मचारियों को दी जाए। इसके साथ ही विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष की जाए, क्योंकि प्रदेश सरकार ने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष कर दी है। प्रतिनिधिमंडल में हिमुडा कर्मचारी महासंघ के संगठन सचिव देस राज, कोषाध्यक्ष माधो राम, संयुक्त सचिव दीप चंद, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बाबू राम, कांशी राम, सुरिंद्र कुमार व अन्य मौजूद रहे। 

चिकित्सा सुविधा की कमियों को दूर किया जाए

प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने बताया कि हिमुडा कर्मचारी महासंघ ने मांग की है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लागू की गई चिकित्सा सुविधा में व्याप्त कमियों को तुरंत दूर किया जाए तथा इस स्कीम में हिमाचल प्रदेश के भी कुछ अस्पतालों को शामिल किया जाए। इसके साथ ही विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों को स्थायी करने, करुणामूल आधार पर कर्मचरियों के आश्रितों को नौकरी देने व आशुलिपिकों की पदोन्नति करने की मांग उठाई है। वहीं हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कर्मचारियों की इन मांगों को तुरंत हल करवाने का आश्वासन दिया है।

Ekta