मंडी में बंदरों के डर से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी हुआ मुश्किल

Monday, Sep 17, 2018 - 02:30 PM (IST)

मंडी : मंडी शहर में बंदरों की समस्या का समाधान न होने के चलते लोग लामबंद होने लगे हैं। शहर में बंदरों का आतंक इस कद्र बढ़ गया है कि लोगों को घर से निकलते वक्त इसी बात से आशंकित रहते हैं कि दरवाजे के बाहर कब बंदर उन पर टूट पड़ें। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा शहर से कूड़ेदान बंद करना तो अच्छी सोच थी लेकिन इससे कुछ समय तक तो बंदरों के आतंक से राहत मिली लेकिन अब कूड़ा इधर-उधर पड़ा रहने से बंदर और भी आक्रामक हो गए हैं।

पूर्व में रहे डी.सी. संदीप कदम ने बंदरों की इसी समस्या को देखते हुए और बेसहारा पशुओं की ओर से कूड़ा बिखेर देने के चलते कूड़ेदान शहर से हटा दिए थे और इससे काफी हद तक राहत भी मिली लेकिन अब नगर परिषद ने फिर से कुछ कूड़ेदान शहर में लगा दिए हैं तो बंदर इसमें खाना तलाशने फिर से पहुंच रहे हैं। हर रोज कोई न कोई व्यक्ति बंदरों के आतंक का शिकार बन रहा है लेकिन न तो प्रशासन और न ही नगर परिषद व वन विभाग इस ओर कोई कदम उठा पाए हैं। प्रशासन, नगर परिषद व वन विभाग द्वारा शहर में बंदरों की समस्या का समाधान करने के दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत में आज दिन तक इस ओर कोई प्रयास तक नहीं किया है।
 

kirti