परीक्षा शैड्यूल में बदलाव होने से शिक्षकों में रोष

Saturday, Sep 09, 2017 - 12:53 PM (IST)

मंडी : शिक्षा विभाग द्वारा एस.एस. वन परीक्षा शैड्यूल में बदलाव करने से प्राथमिक शिक्षक खफा हैं और इस निर्णय पर आपत्ति जताई है। प्राथमिक शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने एक महीने पूर्व एस.ए. वन का शैड्यूल जारी कर दिया था, जिसमें 12 से 19 सितम्बर तक परीक्षा लेने के लिए डेटशीट जारी की गई थी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी के पूर्व प्रधान इंद्र सिंह भारद्वाज, पूर्व उपप्रधान कश्मीर सिंह राव, वामदेव, पूर्व महासचिव चेत सिंह ठाकुर, वर्तमान खंड पी.टी.एफ. के प्रधान राम सिंह राव, हरी राम, अशोक शर्मा, जोध सिंह ठाकुर, हेमराज ठाकुर, बाबू राम, विनोद सेन, करतार सिंह व अतुल शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा एस.ए. वन के परीक्षा शैड्यूल में जो बदलाव किया गया है, उससे प्राथमिक शिक्षकों में रोष है।

खेल गतिविधियां होंगी प्रभावित 
प्राथमिक शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद 30 सितम्बर तक करवाने के आदेश दिए हैं जबकि जिला स्तरीय खेलें 11 से 15 अक्तूबर व राज्य स्तरीय खेलें 25 से 29 अक्तूबर तक आयोजित करवाना निर्धारित किया गया है।  शिक्षकों का कहना है कि पूर्व में जारी किए एस.ए. वन के शैड्यूल अनुसार खेल गतिविधियां सुचारु ढंग से होनी थीं लेकिन अब परीक्षा शैड्यूल में बदलाव कर खेल गतिविधियां करवाने में दिक्कतें पेश आएंगी।