पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब अर्की से पिता-पुत्र गिरफ्तार

Wednesday, May 18, 2022 - 12:11 AM (IST)

सोलन (ब्यूरो): पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने 2 और गिरफ्तारियां की हैं। अर्की के पिता-पुत्र को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पिता ने करीब साढ़े 4 लाख रुपए के लेनदेन की बात कबूली है। ऐसा दावा पुलिस ने किया है। इसी के साथ इस मामले में जिला में गिरफ्तारियों की संख्या 12 हो गई है। शुरू में पुलिस ने अर्की के 6 युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले युवकों से पूछताछ के बाद इस मामले में नालागढ़ के 4 युवकों को गिरफ्तार किया था। जांच में बेटा ज्यादा अंक लेने के कारण शक के दायरे में आया था। 

एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पेपर लीक मामले की जांच के दौरान पुलिस लाइन में जिला भर से ज्यादा नंबर लेने वाले अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों से पूछताछ करने के बाद उनकी कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी पहलुओं से जांच करने के बाद नालागढ़ के 4 युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अब अर्की के पिता-पुत्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पिता ने पेपर देखने के लिए करीब साढ़े 4 लाख रुपए देने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस ने पाया कि यह आरोपी पेपर देखने के लिए मंडी जिला भी गए थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay