ससुर ने पेश की मिसाल, बाप बनकर किया बहू का कन्यादान

Thursday, Oct 05, 2017 - 12:16 AM (IST)

घुमारवीं: शादी के 10 महीने बाद ही बेटे की मौत के चलते विधवा हुई बहू का पुनर्विवाह करवाकर एक ससुर ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत बम्म के कुलवाड़ी गांव में सुखदेव ने मई, 2011 में अपने इकलौते बेटे अरुण की धूमधाम से शादी की। अपनी हैसियत से बढ़कर शादी में खर्च भी किया। इकलौते बेटे की शादी में हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत सुखदेव ने कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। शादी के मात्र 10 महीने बाद ही उसके इकलौते बेटे की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। ऐसे समय में ऊना से लाई अपने इकलौते बेटे की बहू ने भी इस परिवार को संभालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। परिजनों ने उसे अपनी बेटी से बढ़कर चाहा, जिसके चलते उन्होंने अपनी बहू का पुनर्विवाह करवा दिया। हाल ही में 1 अक्तूबर को सुखदेव ने अपनी बहू का कन्यादान किया।