महिला आत्महत्या मामला : पति के बाद सास-ससुर भी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:50 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले गांव कठलग में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने मृतका की सास व ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि इस गांव की विवाहिता रामदेई ने मकान की ऊपरी मंजिल के पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घुमारवीं पुलिस ने विवाहिता के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ  भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके विवाहिता के पति दिनेश कुमार को बीती रात गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई और ऐसे साक्ष्य सामने आते गए कि मृतका का ससुर करतार चंद व सास आशा देवी भी विवाहिता को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। इसके चलते पुलिस ने मृतका की सास व ससुर को भी भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को 18 अक्तूबर तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News