अब फिर 2 मंदिरों व पी.एच.सी. के ताले तोड़े

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 04:47 PM (IST)

फतेहपुर (ब्यूरो): राजा-का-तालाब में लगातार चोरियां होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात को चोरों ने यहां 3 जगह चोरी की, जबकि एक जगह पर उनको सफलता नहीं मिली। जानकारी के अनुसार राजा-का-तालाब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चोरों ने लकड़ी के दरवाजे पर लगी कुंडी को तोड़ कर खोला और वहां पर रखे कम्प्यूटर को चुरा लिया जबकि अन्य सामान को इधर-उधर बिखेर दिया। चोरों ने साथ लगते बाबा राजा राम मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी दान राशि पर भी हाथ साफ किया। 2 जगह चोरी करने के बाद साथ लगते शनि मंदिर के दानपात्र को भी चोरों ने पी.एच.सी. के अंदर से लाई गई कैंचियों के माध्यम से तोडऩे का प्रयास किया, परंतु वो इसमें असफल रहे। इसी बीच राजा-का-तालाब ज्वाली सड़क पर बने दूसरे शनि मंदिर पर भी चोरों ने वहां लगाए लोहे के दरवाजे को ताले सहित खोलकर अंदर रखे दानपात्र को ऊपर से किसी चीज से खोलकर उसमें रखी गई दान राशि पर हाथ साफ कर लिया। मंदिर के पास लोहे का मुड़ा हुआ पीस व चप्पल भी मिली है।

पुलिस की बढ़ाई जाएगी गश्त

शनि मंदिर में रहने वाले पंकज शास्त्री व प्रदीप शर्मा ने जब शनि मंदिर में पी.एच.सी. की कैंचियों को देखा तो वह पी.एच.सी. की तरफ गए, जहां उन्होंने उसका दरवाजा खुला पाया, वहीं साथ लगते बाबा राजा राम मंदिर के दानपात्र को टूटा पाया। इस पर उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान राजकुमार राजू को दी। प्रधान व विभागीय कर्मचारियों के आने के बाद रैहन पुलिस चौकी को चोरी की घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डी.एस.पी. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने घटना की पुष्टि की, वहीं गश्त बढ़ाने बारे भी कहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News