बंदरों के कारण नहीं की 10 सालों से खेती

Monday, Dec 03, 2018 - 07:53 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): उपमंडल फतेहपुर की पंचायत मनोह सिहाल के गांव मनोह, ऊपरली सिहाल के लोगों की जमीन, जिसमें पानी की सुविधा भी है। इस क्षेत्र के पास 2 ट्यूबवैल लगे हैं मगर किसान फिर भी कृषि करने से वंचित हैं। किसानों प्रकाश धीमान, टीटू चौधरी व अमित आदि ने कहा कि बंदरों के आतंक से पिछले 10 साल से हमने खेती नहीं की। इस बाबत आर.ओ. ज्ञान चंद ने कहा कि विभाग बंदरों की पकड़ के लिए प्रयासरत है। इसमें सरकार की ओर से कुछ फंड आता है और हम चिन्हित जगहों की रिपोर्ट बनाते हैं और गोपालपुर की टीम आकर बंदरों को पकड़ती है। कुछ दिनों पहले भटियां गांव से कुछ बंदरों को पकड़ा भी गया था। उन्होंने कहा कि टीम पकड़े बंदरों को ले जाकर उनकी नसबंदी कर फिर उसी स्थान पर छोड़ दिए जाते हैं, जहां से पकड़े हों।

Kuldeep