फतेहपुर के किसान खाद व बीज न मिलने से परेशान

Sunday, Nov 07, 2021 - 10:58 AM (IST)

फतेहपुर (अजय) : एक तरफ लोग महंगाई से परेशान हैं वहीं अब किसानों को खाद व बीज नहीं मिलने जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं की बिजाई का समय आ गया है, लेकिन अभी तक किसानों को बीज व खाद नहीं मिल पाया है, जिस कारण किसान काफी परेशान हैं। लरहूं सहित अन्य क्षेत्र के किसानों को कृषि विभाग तथा सहकारी सभा डिपुओं के चक्कर काटते हुए देखा जा रहा है। चन्ना सिंह व जगरेल सिंह ने बताया कि न तो विभाग में बीज उपलब्ध है और न ही सहकारी सभाएं डिपुओं में खाद। उन्होंने कहा कि बिजाई का समय चल रहा है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं कि बीज व खाद कब आएगी। जगरेल सिंह ने कहा कि एक तरफ किसानों को महंगाई की मार परेशान कर रही है तो दूसरी ओर समय पर बीज व खाद न मिलना परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल के समय में अगर समय रहते बिजाई नहीं की जाती है तो फसल होने के आसार कम हो जाते हैं। वहीं इफको के अधिकारी श्रेय सूद ने बताया कि पूरे देश में ही खाद की कमी चल रही है। उन्होंने कहा कि शिमला ऑफिस से जानकारी मिल सकती है। उधर जब फतेहपुर कृषि विभाग में संपर्क किया तो पता चला कि बीज अगले हफ्ते तक विभाग में पहुंच जाएगा। पहले आया था पर अभी फिलहाल खत्म है।
 

Content Writer

prashant sharma