वन रक्षकों के 57 पदों को कांगड़ा में 46740 आजमाएंगे भाग्य

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 11:50 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा में वन रक्षकों के 57 पदों के लिए 46740 अभ्यार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। जिला भर से इन पदों के लिए अभ्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 13 सितम्बर से आरंभ होगी। इसका आयोजन धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्थित सिंथेटिक ट्रैक में किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 अक्तूबर तक किया जाएगा तथा इसमें पास होने वाले अभ्यार्थियों को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार वन रक्षकों के पदों पर विभिन्न वर्गांे के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। इसमें बेरोजगारों के साथ पूर्व सैनिक तथा स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों के सदस्यों के लिए भी पद निर्धारित किए गए हैं। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के चलते ही 57 पदों पर भी 46740 अभ्यार्थियों ने अपना आवेदन दर्ज करवाया है। उधर, वन वृत्त धर्मशाला के मुख्य आरण्यपाल डी.आर. कौशल ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने वन रक्षकों के पदों के लिए आवेदन किया था, उनको एडमिट कार्ड भी विभाग की तरफ से ऑनलाईन जारी कर दिए गए हैं। आवेदनकर्ता अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड विभाग की वैबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News