फास्ट ट्रैक अदालत जाएगा छात्रा से छेड़छाड़ मामला, अभी तक नहीं किया आरोपी अध्यापक को सस्पैंड

Friday, Sep 28, 2018 - 04:33 PM (IST)

चंबा (विनोद): सलूणी उपमंडल में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा अश्लील फिल्म दिखा कर अश्लील हरकतें करने के मामले में जिला पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस विभाग अदालत में इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने के लिए आवेदन करने जा रहा है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि पुलिस इस मामले में शीघ्र निर्णय प्राप्त करने के उद्देश्य से अदालत से आग्रह करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले से जुड़े प्रत्येक साक्ष्य को जुटाने तथा इससे संबन्धित बयानों के आधार पर आरोपी को उसके सही मुकाम तक पहुंचाने का मन बनाए हुए है।

इसी के चलते पुलिस इस मामले का शीघ्र निपटारा करवाने के उद्देश्य से इसे फास्ट ट्रैक अदालत में भेजने के लिए अदालत से आग्रह करने वाली है। ऐसा अगर होता है तो निश्चिततौर पर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता होगी तो साथ ही यह पहला ऐसा मामला होगा जिसका निपटारा करने के लिए पुलिस इस प्रकार से रुचि दिखाएगी। उधर, हैरान करने वाली बात है कि शिक्षा विभाग ने अपने उक्त आरोपी अध्यापक को उसके पद से अभी तक सस्पैंड नहीं किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रसालू राम ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर पूरे मामले की रिपोर्ट बना कर उपनिदेशालय चम्बा को मंगलवार ही भेज दी थी जिसमें पुलिस की एफ.आई.आर. भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी तक उक्त अध्यापक को क्यों सस्पैंड नहीं किया गया है, यह बात उनके समझ से परे है। 

Ekta