पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर पालमपुर में फूंका फारुख अब्दुल्ला का पुतला

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 11:56 AM (IST)

पालमपुर(भृगु): जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताए जाने के विरोध में पालमपुर में राष्ट्रीय आतंक नाशी मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन किया तथा फारुख अब्दुल्ला का पुतला फूंका। राष्ट्रीय आतंक नाशी मंच के कार्यकर्ताओं ने फारुख अब्दुल्ला के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वही फारुख अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करने पर अभिनेता रिषी कपूर के विरुद्ध भी नारेबाजी की। राष्ट्रीय आतंक नाशी मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार तथा उपाध्यक्ष संजय कपूर ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला की पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर यह टिप्पणी कदापि भी सहन करने योग्य नहीं है तथा सरकार फारुख अब्दुल्ला तथा ऋषि कपूर के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज करें तथा फारुख अब्दुल्ला की सांसद के रूप में सदस्यता को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।
PunjabKesari

फारुख अब्दुल्ला का यह बयान ना केवल संसद की अवमानना है
उन्होंने कहा कि भारत की संसद द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का भाग होने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया हुआ है ऐसे में फारुख अब्दुल्ला का यह बयान ना केवल संसद की अवमानना है अपितु राष्ट्रद्रोही की श्रेणी में आता है ऐसे में सरकार फारूक अब्दुल्ला तथा उनका समर्थन करने वाले ऋषि कपूर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। ताकि कोई भी नेता इस प्रकार का राष्ट्रद्रोह पूर्ण बयान देने से गुरेज करें। विदित रहे कि इससे पहले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा तथा शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के परिजन भी फारुख अब्दुल्ला के इस बयान के विरोध में अपना रोष व्यक्त कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News