किसानों को गेहूं बेचने के लिए नहीं करना पड़ेगा पड़ोसी राज्य का रुख

Wednesday, Apr 15, 2020 - 12:28 PM (IST)

पांवटा साहिब (सतीश शर्मा) : पांवटा साहिब क्षेत्र के किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए इस बार पड़ोसी राज्यों की अनाज मंडियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच सरकार ने पांवटा साहिब में गेहूँ खरीदने का निर्णय लिया है। पांवटा साहिब की अनाज मंडी में ही गेहूं की फसल की खरीद हेतु सरकार व प्रशासन की और से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। पांवटा साहिब  के बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब की अनाज मंडी में सरकार की और से गेहूं की खरीद की जाएगी जिसका मूल्य 1925 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया हैं, बेचे गए गेहूं का भुगतान भी ऑनलाइन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पांवटा अनाज मंडी में 1500 टन गेहूं खरीद की व्यवस्था की गयी हैं। लॉकडाउन के दौरान किसानो को गेहूं की कटाई के लिए, मजदूर सहित ट्रेक्टरों के लिए वॉटसएप के माध्यम से ऑनलाइन परमिशन मिलेगी। ट्रैक्टर मालिकों को डीजल स्टोर करने की अनुमति भी दी जाएगी, जिससे उन्हें बार बार पेट्रोल पम्प पर ना जाना पड़े, लेकिन उन्हें इसकी पूर्ण जानकारी प्रशासन को देनी होंगी। गौर हो कि पांवटा सहित क्षेत्र के किसानों को अपने गेहूं बेचने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड का रुख करना पड़ता था क्योंकि पावटा साहिब अनाज मंडी में गेहूं की ज्यादा मांग नहीं रहती थी।
 

Edited By

prashant sharma