हल्दी बिजकर किसान होंगे मालामाल, द पौंग एन.जी.ओ. ने उठाया बीड़ा

Friday, Feb 18, 2022 - 10:46 AM (IST)

देहरा/ढलियारा (राजीव/स.ह) : कोरोना की वजह से बेरोजगारी हद से ज्यादा बढ़ गई है। अपना रोजगार छोड़ दूसरे राज्यों से लोग अब अपने गांव की ओर रुख कर रहे हैं। इसी बीच खतरनाक बीमारी से बचने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने की बात भी हो रही है और हल्दी इसका बेहतर विकल्प है। यहां हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। अब देशभर में हल्दी की डिमांड बढ़ने लगी है। इसी के चलते देहरा से संबंध रखने वाले फाइटो केमिकल साइंटिस्ट सुदेश्वर साकी ने कांगड़ा से हल्दी की विभिन्न प्रजातियों की डिमांड की तो द पौंग एन.जी.ओ. ने आगे आकर किसानों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसीलिए पौंग एन.जी.ओ. ने देहरा के जलशक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में अविनाश सेठी की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक का आयोजन किया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि किसानों को हल्दी की नई किस्म प्रगति के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर व राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला से सरकार द्वारा सहयोग मांगा गया है। जिससे एनजीओ किसानों को सीधा संपर्क कर सकता है। द पोंग एनजीओ की इस बैठक में अध्यक्ष अविनाश सेठी, महासचिव ब्रजेश्वर साकी, राकेश पटियाल, अंकुश धरियाल, प्रिंस मोहन, राहुल कौंडल सहित कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
 

Content Writer

prashant sharma