एयरपोर्ट के लिए अपनी हजारों बीघा भूमि देने के लिए तैयार किसान

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:04 PM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर में प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए अब बल्ह घाटी के गागल पंचायत के निकट के विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण अपनी हजारों बीघा भूमि देने के लिए तैयार हैं। वीरवार को सिहंन गांव में बैठक के उपरांत भाजपा नेता व पूर्व मार्कीट कमेटी के चेयरमैन बलदेव सैनी ने कहा कि सिहाल, कुहाल, छातड़ू, गागल व इसके आसपास के क्षेत्रों में हजारों बीघा गैर-रिहायशी भूमि उपलब्ध है, जिसे हवाई अड्डा निर्माण को देने के लिए सभी तैयार हैं।

इस भूमि में नाममात्र ही मकान बने हुए हैं, जिससे उक्त क्षेत्र के अधिग्रहण का खर्चा भी कम आएगा। उन्होंने बताया कि दूसरी जगह जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनमें से कुछ लोग सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं, जिसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा, इसलिए ही वे विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र इस संबंध में डी.सी. मंडी से मिल कर पूरी स्थिति से अवगत करवाएंगे। इस मौके पर मेघराज सैनी, रोशन लाल, रमेश, कन्हैया, दुर्गा दास सैनी, परमानंद सैनी, मोहन लाल, जय चंद, हरीश, राजू, सुभाष, सोहन लाल, प्रकाश और नारायण सैनी सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News