सिरमौर में फसलों के दाम अच्छे मिलने से किसानों की हुई बल्ले बल्ले(Video)

Friday, Apr 05, 2019 - 01:31 PM (IST)

 सिरमौर(पांवटा साहिब) : सिरमौर में फसलों के अच्छे दाम मिलने से किसानों को राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक पहाडी क्षेत्र संगड़ा हरिपुरधार शिलाई में गोभी, मटर, लहसुन के अच्छे दाम के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे है। जिसके चलते वह सभी फसलों को बोरी व घेल में भरकर आसपास की मंडियों व उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली की मंडियों में पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि है कि पहाडी क्षेत्रों में गोभी, मटर, लहसुन आदि फसलें तैयार हो रही है जबकि आजकल किसान मटर का तुडान कर रहा है। जोकि लोकल मंडियों में 34 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कि यह पहला तुडान मटर का है। साथ ही गोभी में फलावरिगं शुरू हो गई है। गोभी का बीज तैयार करके अच्छा दाम मिल रहा है और लहसुन भी मई महिने में तैयार हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे ही दाम किसानों को देती रहेगी तो यहां का किसान भी आगे बढ़ सकता है। लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां का किसान दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जोरदार आग्रह किया है कि सभी फसलों के उन्हें अच्छे दाम मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस बार ऐसे ही अच्छे दाम रहे तो जो फसलें उन्होंने कई वर्षों से बंद कर दी थी उन्हें फिर से उगाना शुरू कर देंगे।

kirti