बोरियों में पैक कर लाने से किसानों को मिल रहे कम दाम, व्यापारियों समेत पल्लेदारों को झेलनी पड़ रही परेशानी

Friday, Jul 13, 2018 - 04:28 PM (IST)

सोलन : सब्जी मंडी सोलन में शिमला मिर्च की ज्यादा खेप आने से इसके दाम गिर गए हैं। वीरवार को सब्जी मंडी में शिमला मिर्च 20 से 30 रुपए तक बिकी। इससे पहले यह 40 से 50 रुपए तक बिक रही थी। अधिक शिमला मिर्च की पैदावार होने के कारण किसान अपनी फसल को निकालने के चक्कर में हैं। इसके चलते वे शिमला मिर्च को बड़ी बोरियों में भरकर ला रहे हैं। इससे जहां व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं इसे पल्लेदारों द्वारा गाड़ी में लादना और उतारना भी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा बड़ी बोरियों में शिमला मिर्च टूट कर खराब हो जाती है, इसका नुक्सान व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है।


इन बोरियों में भरी मिर्च के दाम करीब 3 से 4 रुपए प्रति किलो कम मिलते हैं। व्यापारियों ने किसानों से छोटे कटों में सब्जी लाने की मांग की है। सब्जी मंडी के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों सहित बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने उन्हें कई दफा इसके बारे में बताया है कि किसानों द्वारा शिमला मिर्च बड़ी बोरियों में लाई जा रही है, जिसे उठाना और लादना मुश्किल हो जाता है। ऐसे किसानों की फसल भी व्यापारियों द्वारा कम दामों में खरीदी जा रही है। किसान शिमला मिर्च को ग्रेड कर छोटी पैकिंग में सब्जी मंडी पहुंचाएं ताकि उन्हें सही दाम मिल सकें। 

kirti