किसानों को फसल के मिल रहे अच्छे दाम

Friday, Aug 11, 2017 - 04:33 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू जिला में इन दिनों सब्जियों की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। कुल्लू शहर की सब्जी मार्कीट सरवरी में इन दिनों हर दुकान में सब्जियां काफी महंगी बिक रही हैं और इसका कारण यह है कि सब्जी मंडियों में किसानों की फसल की अच्छी कीमत मिल रही है। शहर में इन दिनों प्याज 30 से 40 रुपए किलो, टमाटर 50 से 60 रुपए किलो, हरा मटर 80 रुपए किलो, बंदगोभी और फूलगोभी 20 रुपए किलो, ङ्क्षभडी 40 रुपए किलो, गाजर 40 से 45 रुपए किलो, आलू 20 रुपए किलो, शिमला मिर्च 50 रुपए किलो, पालक 30 रुपए किलो तथा अदरक 40 रुपए के हिसाब से बिक रहा है। हालांकि सब्जी मंडियों में टमाटर 30 से 35 रुपए तथा हरा मटर 30 से 35 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। सब्जी मंडियों में मिल रही सब्जियों की कीमतों से जहां किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं आम लोग बाजार में मिल रही महंगी सब्जियों से खासे परेशान हैं क्योंकि सब्जी मंडियों और बाजार में बिक रही सब्जियों की कीमत में खासा अंतर है।

शहर की महिलाओं से जब इस बारे में बात की गई तो सुल्तानपुर, अखाड़ा बाजार, सरवरी और ढालपुर निवासी मोनिका, अनीता, मंजू, मनीषा शर्मा, सोनम बोद्ध, रितू, बबीता, रीता भारद्वाज तथा सुनीता शर्मा ने बताया कि प्याज, टमाटर और मटर की कीमतों में जिस तरह से इजाफा हो रहा है उससे किचन का खर्च बढ़ रहा है और अब कुछ दिनों से टमाटर और प्याज सोच-समझकर ही खरीद रहे हैं। बहरहाल जहां किसान खुश हैं, वहीं आम लोग सब्जियों की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं।