कर्फ्यू : परमिशन के बाद खेतीबाड़ी में जुटे किसान-बागवान, सोशल डिस्टैंस का रख रहे पूरा ध्यान

Saturday, Apr 04, 2020 - 03:46 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): किसान-बागवान अब लॉकडाऊन के दौरान अपने बाग-बगीचों व खेतों के कार्य में जुट गए हैं। कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया कि किसानों-बागवानों को लॉकडाऊन के दौरान अपने खेतों में जाकर सोशल डिस्टैंस रखना अति आवश्यक है। कहीं पर भी झुंड में या एक जगह एकत्रित न हो, जिसका पालन किसान कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में 80 प्रतिशत लोग खेतीबाड़ी से जुड़े हुए हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने किसानों-बागवानों के बारे में सोचा है और ऐतिहासिक फैसला भी लिया है।

कृषि मंत्री ने बताया कि करोना वायरस पूरे विश्व में फैला हुआ है और हिमाचल प्रदेश भी उससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कुछ दिन पहले फैसला लिया गया है कि किसान और बागवान कफ्र्यू के दौरान अपने खेतों में जा पाएंगे लेकिन उन्हें सोशल डिस्टैंस का ध्यान रखना होगा। वहीं किसान वेद राम, ध्यान चंद व डावे राम ने बताया कि देश के अधिकतर लोग किसान हैं और वे प्रदेश सकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी के दौरान सोशल डिस्टैंस का पालन भी कर रहे हैं।

Vijay