अदरक की पैदावार में कमी से किसान वर्ग निराश, सरकार व कृषि विभाग से उठाई ये मांग

Sunday, Dec 02, 2018 - 04:04 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला बिलासपुर का अधिकांश किसान वर्ग अदरक का उत्पादन करता है, जिसमें अगर गौर से देखा जाए तो लम्बे अर्से से नम्होल व दावीं घाटी जुखाला क्षेत्रों के किसान बड़ी मात्रा में हर वर्ष अदरक की फसल से अच्छा लाभांश अर्जित करते आ रहे हैं लेकिन इस वर्ष अदरक की फसल कम होने से वे निराश व हताश हैं। किसानों का कहना है कि इस वर्ष बरसाती मौसम के शुरूआती चरण में बारिश कम हुई लेकिन जब हुई तो तेज बहाव वाली बारिश से अदरक फसल की उत्पादकता पर दुष्प्रभाव पड़ा है, जिस कारण किसानों को अपने परिवारों के खर्चे करना मुश्किल हो चुका है।

किसानों का कहना है कि महंगाई भरे युग में कृषि कार्य करना भी सुलभ नहीं है। बरसात के मौसम में हुए नुक्सान के प्रति आकलन तो कई हुए लेकिन अदरक की फसल को पहुंचे नुक्सान को दरकिनार कर दिया गया। जिला बिलासपुर के अदरक उत्पादक किसान वर्ग ने प्रदेश सरकार व कृषि विभाग से आग्रह किया है कि अदरक उत्पादक किसानों को किसी न किसी रूप में राहत सहायता प्रदान की जाए ताकि किसान वर्ग कृषि कार्यों से विमुख न हो सके।

Vijay