13900 किसानों को नहीं मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा

Tuesday, Nov 05, 2019 - 10:17 AM (IST)

सोलन (पाल) : जिला सोलन में 13,900 किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त पर रोक लग गई है। बैंक व आवेदन में किसानों के नाम में भिन्नता पाई गई है। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने जिला सोलन के करीब 13,900 किसानों की प्रधानमंत्री किसान निधि की किस्त में रोक लगा दी है।

हालांकि नाम की दुरुस्ती के लिए इन किसानों को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। आधार कार्ड में किसानों का जो नाम होगा, इस योजना के रिकार्ड में अब वही दर्ज किया जाएगा। यही कारण है कि ये किसान आधार कार्ड के आधार पर संबंधित बी.डी.ओ. कार्यालय में अपने नाम की दुरुस्ती करवा सकते हैं। इसके लिए उनके पास 30 नवंबर तक  का समय है। यहां पर विदित रहे कि जिला सोलन में 47,303 किसानों को इस योजना की 2-2 हजार रुपए की तीसरी किस्त जारी हो चुकी है, जबकि 52,278 किसानों को दूसरी तथा 54,044 किसानों को इस योजना की पहली किस्त जारी हो चुकी है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला में 458 किसानों ने अपने नाम की दुरुस्ती करवा दी है। इसके बाद उन्हें इस योजना की किस्त जारी हो चुकी है। केंद्र सरकार की इस योजना के अनुसार किसानों को 6,000 रुपए वार्षिक 2-2 हजार रुपए की 3 किस्तों में जारी होंगे। राज्य में अभी तक किसानों का 3 किस्तें जारी हो चुकी हैं। केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2018 से इस योजना को शुरू किया था।  इस योजना का एक वर्ष पूरा होने से पूर्व ही किसानों को तीनों किस्तों का वितरण कर दिया गया है। किसानों ने समय पर अपने नाम की दुरुस्ती कर दी तो इन किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। 

Edited By

Simpy Khanna