लखीमपुर मामले पर फूटा किसानों का गुस्सा, ट्रैक्टर रैली निकाल कर जताया विरोध

Saturday, Oct 09, 2021 - 03:35 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों हुए किसानों की मौत मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के किसानों में भी गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को जिला के सीमांत गांव सनौली, मजारा, मलूकपुर, पूना और बीनेवाल में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर इस घटना के खिलाफ अपना गुस्सा प्रदर्शित किया। इस दौरान किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग उठाई। वही लगे हाथ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी जमकर अपना गुबार निकाला। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार को तानाशाह तक करार दे डाला। ट्रैक्टर रैली निकालने के साथ-साथ किसानों ने गुरुद्वारा साहिब में लखीमपुर के किसानों की आत्मिक शांति के लिए भी पाठ का आयोजन किया। 

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत मामले को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में शनिवार को जिला के सीमांत गांव सनौली से किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया। सनोली से निकली है रैली मजारा, बिनेवाल, पूना और मलूकपुर में निकाली गई। इस दौरान किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे तानाशाह सरकार करार दिया। किसानों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग को कुचलने का प्रयास कर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण लखीमपुर में किसानों के साथ हुई बर्बरता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हितों को सुरक्षित करने के लिए किसानों को शहीद किया है। उन्होंने आरोप जड़ा कि अभी तक केंद्र में मंत्री के पुत्र और इस हादसे के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई है। वहीं उनकी आत्मिक शांति के लिए गुरुद्वारा साहिब में पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है।

Content Writer

prashant sharma