किसान के बेटे की रंग लाई मेहनत, IIT Advanced परीक्षा में देश भर में पाया 147वां रैंक

Sunday, Jun 11, 2017 - 04:59 PM (IST)

नाहन: हिमाचल के नाहन में एक किसान के बेटे ने आईआईटी एडवांस परीक्षा में धमाल मचाते हुए परिवार एवं अकादमी का नाम रोशन किया है। बताया जाता है कि अभिनव नेगी ने इस परीक्षा में देश भर में 147 रैंक हासिल किया है। वह कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के जमा एक व जमा दो की परीक्षा के साथ-साथ अकादमी से भी कोचिंग ले रहा है। खास बात यह है कि वह दुर्गम क्षेत्र किन्नौर का रहने वाला है और उसके पिता एक साधारण किसान है।


आईआईटी एडवांस जैसी मुश्किल परीक्षा पास कर रोशन किया हिमाचल का नाम
उसके दादा उसे किन्नौर से यहां पढ़ाने के लिए लाए थे। इसके बाद नाहन में कैरियर अकादमी में शिक्षा ग्रहण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अभिनवक ने आईआईटी एडवांस जैसी मुश्किल परीक्षा पास कर अकादमी के साथ-साथ अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है। अभिनव की इस उपलब्धि पर स्कूल व अकादमी के स्टाफ व प्रबंधन ने खुशी जाहिर करते हुए होनहार छात्र व परिवार को बधाई दी है।