किसान-बागवानों के लिए संजीवनी साबित हो रही बारिश

Thursday, Aug 01, 2019 - 01:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): सावन महीने की बारिश किसान-बागवानों के लिए राहत लेकर आई है। इससे किसान-बागवानों में खुशी का माहौल है। झमाझम हो रही बारिश सेब के आकार के लिए भी मददगार साबित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने टमाटर, गोभी, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियां लगाई हुई हैं, जिसके लिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे।

लगघाटी के भुट्ठी के स्थानीय किसान ने बताया कि घाटी में किसान-बागवान बड़े दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे जिससे घाटी के किसानों बागवानों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि बागवानों की सेब की फसल के लिए यह बारिश बहुत लाभदायक है। उन्होंने बताया कि किसानों के पास सिंचाई की योजना हैं, उससे उनका गुजरा नहीं होता है।



 

Ekta