बंदरों से फसल को बचाने के लिए किसान ने ढूंढी नई तरकीब, तरीका जान रह जाएंगे हैरान

Thursday, Sep 21, 2017 - 01:27 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला में या यूं कहें कि पूरे प्रदेश में किसान बंदरों के आतंक से परेशान हैं जिसके चलते कई किसानों ने तो कृषि करना भी छोड़ दी है, वहीं प्रदेश सरकार भी किसानों को बंदरों से निजात दिलाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। हमीरपुर जिला की बमसन तहसील टौणी देवी के अंतर्गत आने वाली बारी पंचायत के किसान करतार सिंह आजाद ने अपनी मक्की की फसल को बंदरों से बचाने के लिए नई तरकीब निकाली और इस तरकीब से उसकी मक्की की फसल बंदरों से बच भी गई है। उसने बंदरों से अपनी मक्की की फसल को बचाने के लिए अपने मक्की के खेतों में हर मक्की के भुट्टे को प्लास्टिक के लिफाफे के अंदर ढक दिया है।

लिफाफे की आवाज से डरकर भाग जाते हैं बंदर
जब भी बंदर मक्की के भुट्टे को तोडऩे आते हैं तो प्लास्टिक का लिफाफा आवाज करता है जिससे बंदर डरकर भाग जाते हैं। करतार सिंह ने बताया कि यही नहीं, जहां बारीं गांव में अन्य किसानों की मक्की की फसल को बंदरों ने नुक्सान पहुंचाया है, वहीं उसके खेत में एक भी भुट्टे को बंदरों ने नुक्सान नहीं पहुंचाया है। सरकार की बेरुखी के बाद अब किसान बंदरों से अपनी फसल को बचाने के लिए नायाब तरीके निकाल रहे हैं।