किसानों को मालामाल कर रही शिमला मिर्च, पढ़ें खबर

Wednesday, Jul 04, 2018 - 02:31 PM (IST)

सोलन: जिला के किसान जहां टमाटर के उचित दाम न मिलने से चिंतित हैं तो वहीं शिमला मिर्च के अच्छे दाम मिल रहे हैं। ये दाम पिछले वर्ष से 2 गुना अधिक हैं। पिछले वर्ष जो शिमला मिर्च 10 से 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही थी, वही शिमला मिर्च इस वर्ष 30 से 40 रुपए किलो बिक रही है। शिमला मिर्च से ही सोलन सब्जी मंडी में करोड़ों रुपए का कारोबार होता है।


सब्जी मंडी में 700 क्विंटल शिमला मिर्च का करोबार
वर्ष 2018-19 के इस सत्र में अभी तक सोलन सब्जी मंडी में 700 क्विंटल शिमला मिर्च से 61,6800 रुपए का कारोबार हो चुका है। शिमला मिर्च की कम पैदावार के चलते मैदानी क्षेत्रों में इसकी भारी मांग है। इससे अब करीब एक डेढ़ माह तक दाम कम होने की उम्मीद नहीं है। इस समय जो शिमला मिर्च के भाव मिल रहे हैं वे भाव दिल्ली, चंडीगढ़ व पंजाब की मंडियों में भी नहीं मिल रहे हैं।


टमाटर के दाम बढ़ने की पूरी उम्मीद
सब्जी मंडी सोलन के सचिव  प्रकाश कश्यप ने बताया कि इस वर्ष शिमला मिर्च के अच्छे दाम मिल रहे हैं। इस बार सोलन जिला सहित अन्य बाहरी क्षेत्रों में अधिक टमाटर की पैदावार की गई है। इसके चलते टमाटर के दामों में कमी आई है। अधिक बारिश होने के बाद यहां के टमाटर के दाम बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

Vijay