मोदी सरकार की अनदेखी पर फूटा किसानों को गुस्सा, बैठक कर जताया रोष

Sunday, Nov 04, 2018 - 10:40 PM (IST)

नूरपुर: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेश पठानिया की अध्यक्षता में रिट क्षेत्र के किसानों की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने मोदी सरकार द्वारा किसानों से की जा रही अनदेखी पर रोष व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष सुरेश पठानिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी राज में किसानों के अच्छे दिन नहीं बल्कि बहुत बुरे दिन देखने को मिल रहे हैं।

मोदी सरकार का हर वायदा सिर्फ कोरी घोषणा
जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण और उत्थान के लिए किया हर वायदा सिर्फ कोरी घोषणा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन आज हालात यह हैं कि मंडियों में फसलों के गिर रहे मूल्यों के कारण किसानों की आय गिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि फसलों की पैदावार में जो लागत लगती थी वो काफी बढ़ गई है जबकि फसलों का बाजार भाव कम हो गया है।

किसानों को उठाना पड़ रहा नुक्सान
उन्होंने कहा कि धान की 3-4 किस्मों में 300 रुपए प्रति क्विंटल तक कमी आई है, जिसके कारण किसानों को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। ट्रैक्टरों पर 50 फीसदी सबसिडी के नाम पर किसानों की फाइलें संबंधित विभाग में धूल फांक रही हैं लेकिन सबसिडी किसानों को नहीं मिल पा रही है। इस अवसर पर उनके साथ मास्टर विजय पठानिया, बलराम, राकेश पठानिया, राज कुमार, मस्त सिंह, सुरिंद्र सिंह, कमलजीत, कुशल सिंह, सरूप सिंह, हजारा सिंह व चरण सिंह आदि मौजूद थे।

Vijay