फर्म को चूना लगाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

Thursday, Jun 13, 2019 - 03:17 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ट्रेडिंग के नाम पर एक फर्म को चूना लगाने वाले व्यवसायी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सदर पुलिस ने इस मामले में पंजाब के एक व्यक्ति को आरोपी बनाया है। पठानकोट की एक होल सेल का कारोबार करने वाली फर्म ने इस कारोबारी के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत दी थी। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कुछ समय पहले ऊना के रक्कड़ में रहता था।

वह पंजाब की ही एक फर्म से होल सेल में करियाने का सामान मंगवाता था। इसकी एवज में जो चैक दिया गया वह बाऊंस हो गया जबकि दूसरी खेप की राशि का भुगतान भी नहीं किया गया। लाखों रुपए की अदायगी करने की बजाय व्यवसायी भूमिगत हो गया। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई जिसके आधार पर अब धारा 420 सहित अन्य के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है। एस.पी. ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी की धरपकड़ की जाएगी।

Ekta