प्रसिद्ध शक्तिपीठ मुरारी देवी में बिछी बर्फ की चादर, दीदार के लिए पहुंच रहे सैलानी (PICS)

Tuesday, Feb 13, 2018 - 10:29 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल के पहाड़ों पर बसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ मुरारी देवी में ताजा बर्फबारी और हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

यह मंदिर सुंदरनगर के बल्ह में समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 


पिछले लंबे समय से यहां बर्फबारी नहीं हुई है। क्षेत्र में बर्फबारी और भारी बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।


मंदिर के आसपास के क्षेत्र में बर्फ की चादर बिछ गई, जिसके बाद अब यहां श्रद्धालु मां के दर्शन करने आ रहे हैं।


वहीं मौसम की पहली बर्फबारी के दीदार में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। यह पांडवों के समय से हिमाचल के पहाड़ों पर बसा हुआ है।