घरवाले जबरदस्ती करवाना चाहते थे शादी, फिर अचानक युवती ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 10:23 PM (IST)

चिंतपूर्णी: जिला कांगड़ा के बॉर्डर एरिया की एक युवती ने क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ घर से भागकर शादी कर ली। युवती के माता-पिता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें नकदी और दस्तावेजों के गायब करने के आरोप भी लगाए गए हैं। युवती की शादी नवम्बर माह में तय थी लेकिन युवती ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली। युवती ने बताया कि उसके घर वाले उसे जम्मू में मामा के पास खरीददारी का बहाना लगाकर भेज रहे थे। लड़की ने बताया कि उसे शक था कि उसकी जबरदस्ती शादी जम्मू में कर दी जाएगी। इसी के चलते उसने घर से भागकर अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली है।

घर से कुछ भी लेकर नहीं आई युवती
लड़की ने बताया कि वह घर से कुछ भी लेकर नहीं आई है। दूसरी तरफ युवती के माता-पिता का कहना है कि वह जम्मू के रहने वाले हैं और करीब 25 वर्षों से उपमंडल देहरा के एक गांव में रह रहे हैं। वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और झोंपड़ी में रह रहे हैं। उन्होंने देहरा पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा ने कहा कि मामले पर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नियमों के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News