परिजनों ने कोरोना पॉजिटिव को रखने से किया मना, प्रशासन ने कोविड सैंटर किया शिफ्ट

Sunday, Dec 06, 2020 - 09:09 PM (IST)

बैजनाथ (ब्यूरो): बैजनाथ पुलिस ने रविवार को व्यापार मंडल पपरोला व जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पपरोला बाजार में घूम रहे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को डाढ स्थित कोविड सैंटर में भेजा। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति पिछले 3 माह से अपने घर से बाहर एक दुकान में काम कर रहा था और वहीं रह रहा था। जब उक्त व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को घर में रखने से साफ मना कर दिया। परिजनों ने बताया कि उनके घर में मरीज को रखने के लिए उचित स्थान नहीं है, जिसके बाद व्यापार मंडल पपरोला व बैजनाथ पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति को डाढ शिफ्ट करवाया गया। इस दौरान मरीज के घर के समीप कुछ समय के लिए पुलिस व परिजनों में तनातनी का माहौल रहा।

बैजनाथ के एसएचओ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मरीज के ठीक होने के पश्चात उसे उसके घर में ठहराने के लिए पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकता है लेकिन यहां पहला मामला है जहां परिजनों ने अपने परिवार के सदस्य को घर में रखने को मना कर दिया है जोकि समाज के लिए अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीज को एम्बुलैंस के माध्यम से कोविड सैंटर भेजा गया। नगर पंचायत के माध्यम से गली को सैनिटाइज किया गया।

Vijay