बेटी के लिए न्याय मांगने एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 04:05 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : ससुराल पक्ष द्वारा बेटी को बेरहमी से मार देने व पुलिस कार्रवाई से खफा मायके पक्ष के लोग एसपी ऊना के दरबार में न्याय पाने के लिए पहुंचे। मृतका के परिजन बुधवार को एसपी अर्जित सेन ठाकुर से मिले और उन्हें न्याय की मांग की। पीड़ित पिता दौलतराम ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उनका जमाई बाहरी प्रदेश में नौकरी कर रहा है। शादी के बाद उनकी बेटी को लड़की हुई, जो अब तीन वर्ष की है। ससुराल पक्ष द्वारा हमेशा बेटी को ताना दिया जाता था कि उसे बेटी हुई, उन्हें लड़का चाहिए। 

यहीं नहीं पिछले काफी समय से उनकी लाडली को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता रहा। पीड़ित ने कहा कि ससुराल पक्ष के लोग बाईक व एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। दहेज न लाने पर उनकी बेटी के साथ ससुराल पक्ष वाले मारपीट भी करते थे। पीड़ित ने कहा कि वह गरीब है और उनकी पांच बेटिया व दो बेटे हैं। वह कहां से बाईक व एक लाख रुपए देते। पैसे न देने पर ससुराल पक्ष वालों ने उनकी बेटी को बेरहमी से मार दिया है। अब पुलिस भी मामले को लेकर उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित पिता ने एसपी से इंसाफ दिलाने की मांग की है। पिता ने कहा कि ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News