घूमने गया था परिवार, चोरों ने घर से उड़ा दिए 4 लाख

Monday, Jan 24, 2022 - 05:28 PM (IST)

पावंटा साहिब (दलीप) : उपमंडल पांवटा साहिब के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आईआईएम सिरमौर के प्रोफेसर के घर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार पांडिचेरी के रहने वाले एम पचयप्पन पांवटा साहिब में स्थित आईआईएम सिरमौर में बतौर प्रोफेसर तैनात हैं तथा वह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। प्रोफेसर एम पचयप्पन शनिवार को परिवार के साथ हरिपुरधार घूमने गए हुए थे। शनिवार शाम को जब वह वापिस कमरे में आये तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के अंदर से करीब 4 लाख रूपए के जेवरात और बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात गायब थे। उसके बाद इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। उधर पांवटा साहिब के डी.एस.पी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि  शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
 

Content Writer

prashant sharma