पूर्व CM और BJP सांसद के गृह जिला की शर्मनाक तस्वीर, झोपड़ी में रहने को मजबूर परिवार

Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:40 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड 1 के वाशिदें करतार चंद के आशियाने को करीब तीन साल पहले वन विभाग ने अतिक्रमण के मामले में उजाड दिया था। उसके बाद से करतार चंद झोंपडी बनाकर जिदंगी जी रहा है। करतार चंद ने सीएम से लेकर विधायक और डीसी से लेकर मंत्रियों तक गुहार लगाई है लेकिन आज दिन तक केवल आश्वासन ही मिले है। बरसात के दिनों में करतार चंद की हालत दयनीय बनी है और झोंपडी में लगे हुए टैंट के फट जाने से अब जरा सी बारिश से पानी टपक पडता है। रात के समय अंधेरे में रहने से हर वक्त जान का खतरा बना रहता है।

करतार चंद ने बताया कि डेढ साल पहले प्रशासन ने घर बनाने के लिए पैसे देने का वायदा किया था और इसके लिए सारी औपचारिकताएं भी जिला प्रशासन के पास पूरी कीथी लेकिन आज दिन तक कुछ नहीं मिला है। उन्होने बताया कि सरकारी दफतरों के चक्कर काट कर पूरी तरह से थक गया हूं और अब प्रशासन से कुछ करे या फिर जहर ही दे दे। करतार चंद की पत्नी अमरोदेवी ने बताया कि घर को गिराए जाने के बाद अब बनाने के लिए कोई पैसा नहीं है और प्रशासन के द्वारा भी डेढ साल से दफतरों के चक्कर लगवाए जा रहे है। इस मामले पर जब उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा सेपक्ष जानना चाहा है तो उन्होंने इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी करने से मना कर दिया।

 

 

 

Edited By

Simpy Khanna