खड्ड पार करते पिता, पुत्र व 2 बेटियां पानी में बहे, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Thursday, Aug 01, 2019 - 10:08 PM (IST)

ऊना (अमित): जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव स्थोतर में खड्ड में एकाएक पानी के तेज बहाव में पिता, पुत्र व 2 बेटियां बह गईं। इस दौरान खड्ड किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने चारों को पानी से बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को स्थोतर निवासी देवराज खड्ड पार करने लगा तो खड्ड में एकाएक पानी का तेज बहाव आ गया, जिसमें देवराज बह गया। पिता को डूबते देख उसका बेटा व 2 बेटियां भी पिता को बचाने खड्ड में कूद गए लेकिन वे पिता तक नहीं पहुंच पाए। इस पर पिता व बच्चे पानी के बहाव में बहने लगे।

पशु चरा रहे लोगों ने हिम्मत दिखाकर खड्ड से निकाला परिवार

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर खड्ड के समीप पशु चरा रहे लोगों ने हिम्मत दिखाई और पानी में उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने चारों को बाहर निकाला लिया। बताया जा रहा है कि देवराज की एक बेटी पानी के तेज बहाव में काफी दूर तक बहती चली गई, जिससे उसे चोटें आई हैं। घायल युवती को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल ने बताया कि घायल युवती क्षेत्रीय अस्पताल में उपचारधीन है।

Vijay