नगर परिषद का ये कैसा इंतजाम, अंतिम संस्कार की लकड़ी को मारा-मारा फिरता रहा परिवार

Friday, Nov 09, 2018 - 05:58 PM (IST)

सोलन: सोलन में अगर किसी का अंतिम संस्कार करना है तो आप को वहां लकड़ी खुद ले जानी पड़ेगी क्योंकि सोलन के चम्बाघाट में स्थित स्वर्ग धाम में लकड़ी खत्म हो चुकी है और नगर परिषद  के पदाधिकारी इस बात से बेखबर हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब वार्ड नंबर-1 के पूर्व पार्षद किसी की अंतिम यात्रा में स्वर्ग धाम पहुंचे लेकिन वहां लकड़ी न पाकर बेहद मायूस हुए। शोकागुल परिवार का नगर परिषद सोलन की बदइंतजामी से दु:ख और बढ़ गया। वहीं लोग उन्हें  ढांढस बांधने की बजाय सड़क से लकडिय़ां ढोने पर मजबूर थे और सभी प्रशासन की अनदेखी से खफा थे। उनकी मांग थी कि नगर परिषद इस पर कड़ा संज्ञान ले।

जिम्मेदार ठेकेदार पर हो सख्त से सख्त कार्रवाई
नगर परिषद के पूर्व पार्षद  मुनीश कुमार ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्ग धाम में लकडिय़ों का पुख्ता इंतजाम हो इस बारे में नगर परिषद को ध्यान रखना चाहिए लेकिन यहां लकडिय़ों का इंतजाम नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार के सदस्य को खोकर बेहद दुखी मन से यहां पहुंचते हैं लेकिन यहां की बदइंतजामी उनका दु:ख और बढ़ा रही है इसलिए इसके जिम्मेदार ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए ताकि किसी और दुखी को इस तरह की मुसीबत न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि स्वर्ग धाम में लकडिय़ों का उचित प्रबंध हो इस बारे में भी नगर परिषद को संवेदनशील होना पड़ेगा।

Vijay