बड़ी लापरवाही, बच्चे के इलाज को चिल्लाते रहे परिजन लेकिन कोई डाक्टर नींद से नहीं जागा

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 11:16 AM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में डाक्टर की लापरवाही का एक और कारनामा सामने आया है। यह मामला देर रात का है जब एक परिवार अपने बच्चे को लेकर अस्पताल के एमरजैंसी वार्ड में डाक्टर को चिल्ला-चिल्ला कर पुकारता रहा लेकिन डाक्टर गहरी नींद से नहीं जागा। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में डाक्टर की लापरवाही का एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो शुक्रवार देर रात का है। जब एक परिवार अपने बच्चे को गंभीर हालत में लेकर एम्बुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पहुंचा। उस समय ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अपने कमरे में सो रहा था।

बच्चे की गंभीर हालत को देखकर ड्यूटी पर तैनात नर्सों ने और यहां तक कि परिजनों ने दरवाजा थपथपा कर और चिल्ला-चिल्ला कर डाक्टर को जगाने की कोशिश की लेकिन डाक्टर गहरी नींद से नहीं जागा। परिजनों ने तैश में आकर इसका वीडियो बनाया और हकीकत को उजागर करते हुए वायरल कर दिया। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के प्रभारी संजीव सहगल ने बताया कि वह अस्पताल में अभी मौजूद नहीं हैं। यदि ऐसी कोई शिकायत पाई जाती है तो उसमें कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News