हादसों में मृत आउटसोर्स कर्मचारियों के परिजनों को भी मिले नौकरी

Tuesday, Aug 27, 2019 - 11:21 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन का सम्मेलन कांगड़ा में प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि आज बिजली बोर्ड लिमिटेड को अधिकतर कार्यों के लिए जैसे बिजली लाइनों के उचित रखरखाव, बिल वितरण, राजस्व उगाही डाटा तैयार करने जैसे कार्यों के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों के ऊपर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। मैंटीनैंस गैंग में काम कर रहे कर्मचारी विभिन्न दुर्घटनाओं का शिकार होकर मौत का ग्रास बन रहे हैं या शारीरिक तौर पर अपाहिज हो रहे हैं।पिछले एक साल के अंतराल में 5 आऊटसोर्स कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और इतने ही कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

उन्होंने राज्य सरकार और बिजली बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से पूछा है कि इन हादसों में मारे जा रहे व अपाहिज हो रहे कर्मचारियों के परिवारों का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड लिमिटेड इन परिवारों को करुणामूलक आधार पर नौकरी व नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का प्रावधान करे। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, मुख्य संगठन सचिव मनोज सूद, सलाहकार ओ.पी. शर्मा व धर्मशाला इकाई के प्रधान राजेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
 

Edited By

Simpy Khanna