पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट मामला : बाथू में मृतक महिलाओं के परिजनाें ने किया हंगामा, उठाई ये मांग

Wednesday, Feb 23, 2022 - 09:12 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): अवैध पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट के दूसरे दिन मृतक महिलाओं के पंजाब से आए परिजनों ने घटनास्थल बाथू में जमकर हंगामा किया। विलाप के साथ आक्रोषित महिलाओं और पुरुषों ने इस मामले में उद्योग मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कुछ देर के लिए यहां जमकर हंगामा भी हुआ। आक्रोषित परिजन काफी संख्या में यहां पहुंचे थे। इनमें से कुछ फैक्टरी के भीतर जाने की जिद पर अड़े हुए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। परिजनों का कहना था कि जो 2 महिलाएं यहां पर काम के लिए आती थीं, उन पर परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी। गरीबी के चलते ये महिलाएं इतनी दूर आकर रोजगार के लिए पहुंचती थीं। उन्हें क्या पता था कि मंगलवार अभागा साबित होगा और अवैध रूप से चल रही फैक्टरी उनके घरों में हमेशा के लिए अंधेरा कर देगी।

पोस्टमार्टम के बाद पंजाब के गांव भंगला की मृतक महिला सुनीता कुमारी व डल्लेवाल से रजनी के शवों को एम्बुलैंस में ब्लास्ट वाले स्थल पर लाया गया तो पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। टैम्पो में भरकर आई महिलाएं स्थान छोड़ने को राजी नहीं थीं और गुस्से का इजहार कर रही थीं। इसी बीच एसडीएम हरोली विकास शर्मा, डीआईजी सुमेधा द्विवेदी तथा एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष राम कुमार ने इन परिजनों के गुस्से को शांत किया तथा उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिससे यहां तनावपूर्ण स्थिति को काबू किया जा सका।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay