टॉप 12 में आने के बाद ''ताज'' को हासिल करने की तैयारी में देवभ‌ूमि की बेटी

Thursday, Dec 08, 2016 - 04:20 PM (IST)

पांवटा साहिब (सिरमौर): उत्तर भारत के सबसे बड़े ब्यूटी कांटेस्ट ‘फेम मिस नॉर्थ इंडिया प्रिंसेस 2016’ के ताज का फैसला 16 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगा। गुरु की नगरी पांवटा से महक शर्मा इस ताज को हासिल करने की दौड़ में शामिल है। इन दिनों महक शर्मा ग्रूमिंग और ट्रेनिंग से जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रही है। इतना ही नहीं हिमाचल से केवल प्रतिभागी महक फिनाले में जगह बनाने में कामयाब रही है। 


फिनाले में पहुंचने वाली महक सबसे कम उम्र की प्रतिभागी भी हैं। इस कांटेस्ट में अब तक बेहतर प्रदर्शन कर महक ने टॉप-12 में स्थान बनाया है। पांवटा निवासी मनमोहन शर्मा और मां कल्पना शर्मा ने कहा कि उत्तरी भारत के ‘फेम मिस नॉर्थ इंडिया प्रिंसेस 2016’ के फिनाले के लिए महक खूब तैयारी में जुटी है।


महक ने कहा कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ फिनाले में खिताब को हासिल करने के लिए तैयार हैं। खिताब जीतने के लिए उसे हिमाचल और पांवटा के लोगों की शुभकामनाओं की भी काफी जरूरत है।