कोरोना काल में झूठी अफवाह फैलाना पड़ेगा भारी

Sunday, May 24, 2020 - 04:36 PM (IST)

सोलन : देश में भर फैली कोरोना महामारी को लेकर सरकार काफी सक्रिय है। ऐसे में पुलिस भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कोरोना काल के दौरान सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी या अफवाह फैलाना अब भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर पुलिस मामला दर्ज कर सकती है। ऐसा ही एक मामला सोलन में सामने आया है। फेसबुक पर झूठी अफवाह फैलाने को लेकर सोलन पुलिस ने परवाणु थाना में मामला दर्ज किया है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि परवाणु पुलिस को सुचना मिली कि फेसबुक पर  एक पोस्ट डाली थी जिसमें कहा गया कि हरियाणा सरकार ने अपनी सीमाओं को किया सील हिमाचल से जाने वाले किसी भी वाहन को नहीं करने दिया जा रहा है प्रवेश, फेसबुक पर डाली गई है। 

जिसकी छानबीन की गई तथा परवाणू की सीमाओं के साथ लगती हरियाणा बाउंडरी पर जाकर पता किया गया तो पता लगा कि हरियाणा पुलिस द्वारा हिमाचल से हरियाणा की तरफ आने वाली प्रत्येक गाड़ी के पास चैक किए जा रहे हैं तथा किसी भी वाहन को जाने से रोका नहीं जा रहा है। पुलिस को पता लगा की यह पोस्ट सोहनलाल निवासी गांव दाडवा कसौली द्वारा यह पोस्ट गई है। जिसपर पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
 

Edited By

prashant sharma